Jaipur : राजस्थानी सिनेमा के जाने-माने चेहरे राजवीर गुर्जर बस्सी के नेतृत्व में सैकड़ों कलाकार आज सड़कों पर उतर आए। इस आंदोलन में राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने की मांग को लेकर कलाकारों ने अनोखा प्रदर्शन किया।
कला, संगीत और सिनेमा जगत के दिग्गज एक साथ
इस पैदल मार्च में राजस्थानी फोक कलाकारों को एक बड़ा मंच देने वाले नोहारा म्यूजिक के डायरेक्टर भरत गुर्जर भी अहम किरदार में नजर आए। राजस्थानी गानों के लिए मशहूर बैंसला म्यूजिक के डायरेक्टर अजीत बैंसला, जो एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर की भूमिका में कई वर्षों से राजस्थानी भाषा को बढ़ावा देने में योगदान दे रहे हैं, भी इस आंदोलन में शामिल हुए, डिजिटल और आई टी बिज़नेस जगत के माने जाने और क्यूरोलॉजिक सॉफ्टेक के निदेशक हरि सोनी भी इस आंदोलन में शामिल हुए
हरियाणवी एक्ट्रेस भी राजस्थानी भाषा के समर्थन में
मशहूर हरियाणवी ऐक्ट्रेस अंजलि राघव, जो जल्द ही रिलीज़ होने वाली राजस्थानी फिल्म ‘भरखमा’ में लीड रोल में हैं, ने भी इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
राजस्थानी फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ भाषा के लिए भी लड़ाई
यह आंदोलन जहां एक ओर राजस्थानी फिल्म ‘भरखमा’ के प्रमोशन का एक अनोखा तरीका है, वहीं दूसरी ओर यह राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता दिलाने की एक गंभीर मांग को भी उठाता है। कलाकारों का कहना है कि जब तक राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता नहीं मिलती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।
आगे क्या होगा?
राजस्थानी भाषा को लेकर यह मांग कोई नई नहीं है। लेकिन कलाकारों के इस प्रदर्शन के बाद देखना होगा कि सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है। क्या राजस्थानी भाषा को आखिरकार उसका हक मिलेगा या फिर यह मांग राजनीतिक गलियारों में ही दम तोड़ देगी?