IMG 20241120 WA0010

भोजपुरी फिल्म ‘सास की सास बनूंगी मैं’ ट्रेलर रिलीज: शुभी शर्मा ने मचाया धमाल, फैंस हुए दीवाने!

भोजपुरी सिनेमा की फेमस अदाकारा शुभी शर्मा एक बार फिर छा गई हैं। उनकी नई फिल्म ‘सास की सास बनूंगी मैं’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। जयपुर के राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखने वाली शुभी शर्मा ने भोजपुरी फिल्मों में अपनी अलग पहचान बनाई है और आज वो इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

ट्रेलर ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट

‘सास की सास बनूंगी मैं’ के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक सास अपनी बहू पर अत्याचार करती है। लेकिन जब पानी सिर से ऊपर चला जाता है, तो बहू बदला लेने के लिए कमर कस लेती है। शुभी शर्मा ने अपने दमदार अभिनय से इस किरदार को और भी रियल बना दिया है। ट्रेलर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है।

img 20241120 wa00076940147532993190694

शुभी शर्मा: राजस्थानी छोरी, भोजपुरी क्वीन

जयपुर में पली-बढ़ी शुभी शर्मा को हमेशा से एक्टिंग का शौक था। उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में कदम रखते ही अपने टैलेंट से सबका दिल जीत लिया। उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती है और इस बार भी फैंस को उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

स्टारकास्ट और टीम

फिल्म में शुभी शर्मा के अलावा अनारा गुप्ता, श्रुति राव, राकेश बाबू और के.के. गोस्वामी जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का डायरेक्शन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है और म्यूजिक ओम झा ने दिया है। गाने लिखे हैं अरबिंद तिवारी और प्यारे लाल यादव ने।

img 20241120 wa00084042382305611703826

फैंस का रिएक्शन

फैंस ने ट्रेलर देखने के बाद शुभी शर्मा की जमकर तारीफ की है। एक फैन ने लिखा, “शुभी जी का अभिनय हर बार कमाल का होता है, ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होगी।” तो वहीं दूसरे ने कहा, “भोजपुरी की क्वीन हैं शुभी शर्मा, इनके बिना मजा नहीं आता।”

तो भाई, अगर आप भी शुभी शर्मा के फैन हैं, तो इस फिल्म को मिस मत करना। जल्दी ही रिलीज डेट का ऐलान होगा और फिर ये फिल्म धमाल मचाएगी।